सूबे की सभी पंचायतों में बनेंगे खेल मैदान और रनिंग ट्रैक
राज्य के सभी प्रखंडों और पंचायतों में खेल मैदान व रनिंग ट्रैक बनेंगे. बैंडमिंटन और बॉलीवॉल कोर्ट बनाये जायेंगे.
मनोज कुमार, पटना राज्य के सभी प्रखंडों और पंचायतों में खेल मैदान व रनिंग ट्रैक बनेंगे. बैंडमिंटन और बॉलीवॉल कोर्ट बनाये जायेंगे. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने ग्रामीण विकास विभाग को मनरेगा से इन कार्यों को संचालित करने का आदेश दिया है. खेल और शिक्षा विभाग से भी विभिन्न खेलों के लिए मैदान बनाये जाने का प्रस्ताव मांगा जायेगा. इन दोनों विभागों के पास मौजूद खेल मैदानों को भी विकसित किया जायेगा. बाद में खेल विभाग को इसकी देख-रेख और इसे और विकसित करने का जिम्मा दिया जा सकता है. सिपाही, आर्मी बहाली की तैयारी में मिलेगी सहूलियत : एक ही खेल मैदान को कई खेलों के लिए विकसित किया जायेगा. हर खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाये जायेंगे. इससे सिपाही, आर्मी बहाली की तैयारी कर रहे युवाओं को सहूलियतें होंगी. रनिंग ट्रैक के साथ, हाइजंप, लॉन्ग जंप और ऊंची कूद के लिए विशेष स्थान बनाये जायेंगे. वर्तमान में खेल मैदानों की स्थिति सही नहीं होने और प्रोफेशनल तरीके से रनिंग ट्रैक व बहाली संबंधी अन्य सहूलियतें नहीं होने से युवाओं को परेशानी होती है. उन्हें सड़क पर दौड़ की तैयारी करनी पड़ती है. मुख्य सचिव ने बीते दिनों ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की थी. इस दौरान मनरेगा से खेल मैदान और रनिंग ट्रैक बनाने की जानकारी मुख्य सचिव को दी गयी. इस दौरान मुख्य सचिव ने इसे बड़े पैमाने पर करने का आदेश दिया. उन्होंने इसमें शिक्षा और खेल विभाग को भी शामिल करने का आदेश दिया था. मनरेगा से अभी 674 खेल मैदान बन रहे : मनरेगा से वर्तमान में राज्यभर में खेल मैदान बनाये जा रहे हैं. मनरेगा की इस योजना में कम से एक प्रखंड में एक खेल मैदान बनाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इनमें 56 खेल मेदान बनकर तैयार हो गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है