बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट में एसपीएस और स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गये पहले मैच में हैप्पी हाइस्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाये. जवाब में एसपीएस सीसी ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:11 AM
an image

पटना. क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गये पहले मैच में हैप्पी हाइस्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाये. जवाब में एसपीएस सीसी ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाये. जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड की टीम 22 ओवर में 149 रन पर ऑलआउट हो गयी. विजेता टीम के अभिनव सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version