श्रीजेश होंगे खेल सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि
खेल दिवस के मौके पर पटना में होने वाले खेल सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे.
पटना. खेल दिवस के मौके पर पटना में होने वाले खेल सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरन ने बताया कि इस बार दो चरणों में खेल सम्मान दिया जाएगा. 29 अगस्त को राजगीर खेल सम्मान समारोह का आयोजन होगा. इसमें केवल अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इसी दिन खेल अकादमी का भी उद्घाटन होगा. उन्होंने बताया कि पांच सितंबर को पटना के ज्ञान भवन में भी खेल सम्मान समारोह का आयोजन होगा. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
राजगीर में होगा भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शनी मैच :
खेल दिवस के मौके पर राजगीर में नवनिर्मित हॉकी के स्ट्रो टर्फ मैदान पर भारतीय महिला हॉकी टीम का एक प्रदर्शनी मैच खेला जाएगा़ उन्होंने बताया कि मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है