कैंपस : श्रीअरविंद महिला कॉलेज ने नैक के लिए सबमिट की एसएसआर

श्रीअरविंद महिला कॉलेज की ओर से नैक के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) बुधवार को जमा कर दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2024 7:03 PM

संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज की ओर से नैक के लिए सेल्फ स्टडी रिपोर्ट (एसएसआर) बुधवार को जमा कर दी गयी. इस अवसर पर प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने आइक्यूएसी टीम को बधाई देते हुए कहा कि सभी शिक्षकों, कर्मियों और छात्राओं के सहयोग से कॉलेज को नैक से बेहतर ग्रेड मिलने की पूरी उम्मीद है. आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो अंजलि प्रसाद ने इस महाविद्यालय की सभी छात्राओं से अपील की है कि नैक से उनके इमेल आइडी पर प्राप्त होने वाले स्टूडेंट्स सटिस्फेक्शन सर्वे (एसएसएस) के लिंक पर जाकर सर्वे पूरा करेंगी. इस अवसर पर मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के लोकपाल प्रो एआइएच खान, प्रो योगेन्द्र कुमार, डॉ आरसीपी सिंह, आदित्य भारद्वाज, डॉ प्रिया कुमारी, गोपाल कुमार और तकनीकी सहायक मो नेयाज उद्दीन और मो नायाब उद्दीन सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version