श्रीअरविंद महिला कॉलेज को नैक में मिला बी ग्रेड
श्रीअरविंद महिला कॉलेज को नैक पुर्नसमीक्षा के बाद बी ग्रेड मिला है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि पिछले साल 25-26 सितंबर को नैक की टीम आयी थी.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज को नैक पुर्नसमीक्षा के बाद बी ग्रेड मिला है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने बताया कि पिछले साल 25-26 सितंबर को नैक की टीम आयी थी. अक्तूबर में कॉलेज को सी ग्रेड दिया गया, जिस पर कॉलेज की ओर से इसे चैलेंज किया गया. नैक को कॉलेज की आइक्यूएसी की ओर से पुनर्समीक्षा करने को कहा गया. इसके बाद नैक की ओर से दोबारा विभिन्न क्राइटेरिया को लेकर ऑनलाइन समीक्षा की गयी. अब उनकी ओर से बी ग्रेड प्राप्त हुआ है. कॉलेज में मौजूद शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों में आइक्यूएसी की को-ऑर्डिनेटर प्रो अंजलि प्रसाद और उनकी टीम ने प्राचार्या को बधाई दी. अब कॉलेज अगले पांच साल के लिए नैक मान्यता प्राप्त कर चुका है. प्राचार्या ने आगे बताया कि नैक की ओर से छात्राओं और कक्षाओं को तकनीक से जोड़ने, समाज के लिए कुछ कार्य करने, रिसर्च वर्क जैसे बिंदुओं पर सुझाव दिया था, जिस पर जल्द काम किया जायेगा. बता दें कि कॉलेज को साल 2017 में नैक की टीम ने बी प्लस की ग्रेडिंग दी थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है