गांधी मैदान में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव 27-28 अगस्त को, राज्यपाल करेंगे उद्घाटन
श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा पहली बार गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन 27 व 28 अगस्त को होगा.
लाइफ रिपोर्टर @ पटना श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट द्वारा पहली बार गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव का आयोजन 27 व 28 अगस्त को होगा. उद्घाटन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर करेंगे. आयोजन को लेकर रविवार को होटल मौर्या में श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से एक प्रेस वार्ता हुई. ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि इस वर्ष श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से पहली बार गांधी मैदान में श्री कृष्ण महोत्सव हो रहा है. पहले दिन 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन होगा, तो दूसरे दिन 28 अगस्त को दही-हांडी प्रतियोगिता का रोमांचक दृश्य देखने को मिलेगा. श्री दशहरा कमेटी के संयोजक मुकेश नंदन ने कहा कि श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट 68 साल पुराना है. महोत्सव के संयोजक मनीष सिन्हा ने कहा कि 27 अगस्त को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भक्ति संगीत व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, तो 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से दही हांडी प्रतियोगिता होगी. प्रतियोगिता में राज्यभर की कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं. 20 फीट की ऊंचाई पर दही हांडी लटकायी जायेगी और सबसे कम समय में मटका फोड़नेवाले को विजयी घोषित किया जायेगा. श्री दशहरा कमेटी ट्रस्ट के चेयरमैन कमल नोपानी ने कहा कि रावण दहन कार्यक्रम की तरह इसमें भी हजारों श्रद्धालु जुटने की उम्मीद हैं. सह संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि खासकर दही हांडी प्रतियोगिता का रोमांच देखने लायक होगा. दही हांडी के प्रथम विजेता को 1.5 लाख, दूसरे को 1 लाख और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को 51 हजार मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है