Patna News : खो-खो प्रतियोगिता में श्रीअरविंद महिला कॉलेज की टीम बनी चैंपियन
श्रीअरविंद महिला कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया.
संवाददाता, पटना श्रीअरविंद महिला कॉलेज में चल रहे दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. श्रीअरविंद महिला कॉलेज ने गंगा देवी महिला कॉलेज को तीन के मुकाबले सात अंकों से पराजित कर फाइनल का खिताब जीता. दूसरे स्थान पर गंगा देवी महिला कॉलेज रहा. प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो एनके झा ने छात्राओं को फाइनल का खिताब और कप प्रदान किया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में खेल का विशेष महत्व बढ़ा है खासकर खेल जगत में लड़कियों की भागीदारी होना राष्ट्र निर्माण के लिए शुभ संकेत है. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो गणेश महतो ने विजेता और प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. कॉलेज के प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने खो-खो खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर कॉलेज के कार्यों से अवगत कराया और सभी प्रतियोगी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने के लिए धन्यवाद दिया. धन्यवाद ज्ञापन के स्पोर्ट्स प्रभारी प्रो-अंजली प्रसाद ने किया. इस मौके पर मंच का संचालन डॉ मधुलिका सिन्हा, डॉ अनुमाला सिन्हा और डॉ विभा कुमारी की ओर से किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है