स्टेट शूटिंग में पटना की सृष्टि श्रेया ने जीते छह स्वर्ण पदक
सीवान में आयोजित स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पटना की पाटलिपुत्र गन्स शूटिंग एकेडमी का दबदबा रहा. एकेडमी के शूटरों ने कुल 73 पदक जीते. महिला वर्ग के ओपन साइट राइफल में सृष्टि श्रेया ने छह स्वर्ण पदक जीत कर तहलका मचा दिया.
पटना. सीवान में आयोजित स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में पटना की पाटलिपुत्र गन्स शूटिंग एकेडमी का दबदबा रहा. एकेडमी के शूटरों ने कुल 73 पदक जीते. महिला वर्ग के ओपन साइट राइफल में सृष्टि श्रेया ने छह स्वर्ण पदक जीत कर तहलका मचा दिया. सीनियर पुरुष वर्ग की 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल की टीम स्पर्धा में चेतन आनंद, सुशांत कुमार, मनीष कुमार ने रजत पदक जीता. एयर राइफल पुरुष वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में अर्नव सिंह ने दो स्वर्ण और तीन रजत पदक जीते. आयुष कुमार ने तीन रजत और एक कांस्य पर कब्जा किया. आशीष कुमार ने तीन रजत और एक कांस्य पदक हासिल किया. सीनियर वर्ग के 50 मीटर टीम पिस्टल में मनीष कुमार, सुशांत कुमार, सागर कुमार ने रजत पदक जीता. रुद्र प्रताप सिंह राजपूत ने विभिन्न वर्ग की स्पर्धाओं में तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक प्राप्त किया. प्रिंस कुमार ने दो स्वर्ण और एक रजत पदक पर निशाना साधा. महिला वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में भाव्या अग्रवाल ने चार स्वर्ण पदक अपने नाम किया. सिमरन भारती को दो रजत पदक मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है