संवाददाता, पटना एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन (सीएचएसएल) 2024 टियर वन का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा एक से 11 जुलाई तक देशभर में कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गयी थी. उम्मीदवार अपना रिजल्ट वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं. इस परीक्षा के जरिये कुल 3,712 पदों पर भर्ती होनी है. एसएससी ने कटऑफ अंक और टियर-2 परीक्षा के लिए चुने गये उम्मीदवारों की संख्या भी जारी कर दी है. टियर 1 परीक्षा में कुल 41,465 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है, जिनमें 39,835 उम्मीदवार लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदों के लिए और 1,630 उम्मीदवार डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ””A”” पदों के लिए योग्य पाये गये हैं. चयनित उम्मीदवारों को अब टियर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा. योग्य और अयोग्य उम्मीदवारों के अंक और अंतिम उत्तर कुंजी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी. टियर-II परीक्षा की तिथि की घोषणा भी जल्द की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है