फर्जीवाड़े का पर्दाफाश: एसएससी जीडी परीक्षा में मुन्ना भाई गिरफ्तार, मास्टरमाइंड की तलाश जारी

SSC GD Exam: एसएससी जीडी (कांस्टेबल) परीक्षा में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है. परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी की जगह स्कॉलर को बैठाने और असली उम्मीदवार के बाथरूम में छिपने की साजिश का पर्दाफाश हुआ है. इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड पटना के अजीत कुमार की तलाश जारी है.

By Abhinandan Pandey | February 15, 2025 8:51 AM
an image

SSC GD Exam: एसएससी जीडी (कांस्टेबल) परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने का एक बड़ा मामला सामने आया है. मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की स्थित डिजिटल जोन आईडीजेड सेंटर पर परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह फर्जीवाड़ा उस समय उजागर हुआ जब बायोमेट्रिक सत्यापन के दौरान एक अभ्यर्थी का फिंगरप्रिंट और फोटो मैच नहीं हुआ. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी आकाश कुमार और वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी पिंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है.

बाथरूम में छिपा असली अभ्यर्थी, परीक्षा में बैठा स्कॉलर

पुलिस जांच में पता चला है कि आकाश कुमार ने पैसे देकर अपनी जगह परीक्षा देने के लिए पिंटू कुमार को भेजा था. परीक्षा केंद्र पर रजिस्ट्रेशन खुद आकाश ने करवाया, लेकिन बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद वह बाथरूम में छिप गया, जबकि उसकी जगह स्कॉलर पिंटू परीक्षा देने बैठ गया.

पटना का अजीत बना साजिशकर्ता, पैसे के बदले दिलाई सीट

गिरफ्तार पिंटू कुमार ने पुलिस को बताया कि पटना के अजीत कुमार ने उसे परीक्षा देने के लिए तैयार किया था. इसके बदले अजीत ने उसे पैसे देने का वादा किया था, हालांकि डील कितने में हुई, इस पर पिंटू स्पष्ट जवाब नहीं दे सका.

पुलिस जांच में हुआ खुलासा

परीक्षा सेंटर के कमांडिंग ऑफिसर शुभम कुमार को जब फर्जीवाड़े की सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत जांच के आदेश दिए. बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन में गड़बड़ी मिलने के बाद असली अभ्यर्थी की तलाश शुरू की गई, तब जाकर आकाश कुमार बाथरूम में छिपा मिला. पूछताछ में उसने कबूल किया कि अजीत कुमार के कहने पर पैसे देकर पिंटू को अपनी जगह परीक्षा दिलाने भेजा था.

Also Read: बिहार के बेरोजगार युवकों को शिकार बना रहे साइबर अपराधी, टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए ऐसे उड़ा रहे लाखों रुपए

मास्टरमाइंड अजीत की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस के अनुसार, इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड पटना का अजीत कुमार है, जिसने पैसे लेकर स्कॉलर को परीक्षा में बैठाने की साजिश रची थी. आकाश ने पुलिस को बताया कि अजीत से उसकी मुलाकात हाजीपुर के दिग्धी इलाके में हुई थी, जहां यह डील फाइनल हुई थी.

फर्जीवाड़े पर कड़ा एक्शन, जांच जारी

इस मामले में सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस अब अजीत कुमार और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. एसएससी जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बैठाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को और कड़ा करने की बात कही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version