SSC Recruitment 2022: कांस्टेबल जीडी की रिवाइज्ड वैकेंसी लिस्ट जारी, अब 45,284 पदों पर होगी भर्ती

जीडी कॉन्स्टेबल की रिक्तियों की लिस्ट के अनुसार बीएसएफ में 20,765 पद, सीआइएसएफ में 5,914 पद, सीआरपीएफ में 11,169 पद, एसएसबी में 2,167 पद, आइटीबीपी में 1,787 पद, एआर में 3,153 पद और एसएसएफ में 154 पद भरे जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 7:10 PM

SSC Recruitment 2022: एसएससी ने कांस्टेबल जीडी की संशोधित रिक्तियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने सीएपीएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2022 में सिपाही के लिए आवेदन किया है वो ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिक्तियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

45,284 पदों को भरा जायेगा

इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल के कुल 45,284 पदों को भरा जायेगा. इससे पहले इस भर्ती से भरी जाने वाली रिक्तियों की संख्या 24,369 थी. अब रिक्तियों की संख्या बढ़ने से स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है. जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 30 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. इन पदों में 40, 274 पुरुष उम्मीदवार, 4, 835 महिला उम्मीदवार और 175 पद एनसीबी के लिए आवंटित किये गये हैं.

कॉन्स्टेबल की रिक्तियों की लिस्ट

जीडी कॉन्स्टेबल की रिक्तियों की लिस्ट के अनुसार बीएसएफ में 20,765 पद, सीआइएसएफ में 5,914 पद, सीआरपीएफ में 11,169 पद, एसएसबी में 2,167 पद, आइटीबीपी में 1,787 पद, एआर में 3,153 पद और एसएसएफ में 154 पद भरे जायेंगे. आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से मैट्रिक पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

Also Read: Video : पटना में बीच सड़क पर दो साल की बच्ची को छोड़कर भाग निकले महिला-पुरुष, जानिए क्या है मामला

26 वर्ष तक के युवा कर सकेंगे आवेदन

कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र सीमा 23 वर्ष है. लेकिन, एसएससी ने कहा है कि सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में तीन साल की छूट दी गयी है. अभ्यर्थियों की उम्र दो जनवरी,1997 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, एससी, एसटी कैटेगरी के लिए पांच साल और ओबीसी कैटेगरी के लिए तीन साल की छूट उम्र सीमा में दी गयी है. जनरल श्रेणी के 26 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version