20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC Exam: परीक्षा से पहले SSC की बड़ी कार्रवाई, 400 सॉल्वर को किया चिह्नित, परीक्षा से हुए डिबार

SSC Exam: एसएससी ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही 400 से अधिक सॉल्वर को चिह्नित किया है. इनमें से अधिकांश बिहार और यूपी के हैं. बिहार के 100 से अधिक ऐसे अभ्यर्थी, जिनका एक से अधिक आवेदन हुआ है.

SSC Exam, पटना. एसएससी की ओर से 30 सितंबर से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार की परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 14 नवंबर तक चलेगी. परीक्षा शुरू होने से पहले ही एसएससी ने 400 से अधिक सॉल्वर को चिह्नित किया है. इनमें से अधिकांश बिहार और यूपी के हैं. बिहार के 100 से अधिक ऐसे अभ्यर्थी, जिनका एक से अधिक आवेदन हुआ है. वहीं, बिहार से तीन अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका 10 से अधिक आवेदन है. एक ही फोटो को अलग-अलग तरीके से करके आवेदन किया गया है. एसएससी ने इनका आवेदन रद्द कर दिया है. फिर एआइ द्वारा एक-एक आवेदन को देखा गया कि एक अभ्यर्थी का चेहरा कितनों के चेहरों से मिलता है. इसमें कई आवेदनों पर एक ही फोटो मिला है. एक फोटो पर 18, 14, 12, 11 और नौ आवेदन किये गये हैं. कुछ फोटो ऐसे भी थे, जो पहले सॉल्वर के रूप में पकड़े भी जा चुके है. इन सॉल्वरों ने एसएससी के अलग-अलग जोन में आवेदन किये हैं. एआइ की मदद से पहली बार इनको चिह्नित किया गया है. इन सभी के आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. इनको परीक्षा से डिबार भी कर दिया गया है. आगे की जांच जारी है.

अलग-अलग जोन से 1300 फर्जी आवेदन

एमटीएस और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (CBIN) और सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (CBN) में हवलदार के 9,583 पदों पर भर्ती होनी है. इसके लिए देश से 57,44,713 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. आवेदनों की संख्या को देखते हुए आवेदनों की जांच के लिए एआइ का प्रयोग किया गया. एआइ की मदद से देखा गया कि कितने अभ्यर्थियों ने एक से अधिक आवेदन किये हैं. इसमें यूपी और बिहार (एसएससी मध्य क्षेत्र) के काफी अभ्यर्थी मिले हैं. इन सॉल्वरों ने आयोग के अलग-अलग जोन से 1300 आवेदन किये हैं. इसमें से 598 आवेदन प्रयागराज जोन के हैं.

30 से 14 नवंबर तक चलेगी परीक्षा

यह परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक तीन पालियों में आयोजित होगी. इसके लिए बिहार के 19 शहरों में 102 केंद्रों पर परीक्षा होगी. बिहार में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. आयोग के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान ने बताया कि एआइ की मदद से देशभर के 400 साॅल्वर चिह्नित किये गये हैं. इनमें से 261 साॅल्वरों ने 598 आवेदन किये हैं. सभी के आवेदन रद्द कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

राहुल सचान ने बताया है कि एसएससी ने इसी वर्ष 17 फरवरी को नयी वेबसाइट लांच की थी. इसके बाद से ऑनलाइन आवेदन लाइव फोटो से होने लगे. आवेदन करते समय ही अभ्यर्थी की फोटो मोबाइल एप या लैपटाॅप से खीचीं जाती है. इस बदलाव से साॅल्वरों के फोटो मिक्सिंग का खेल खत्म हो गया है. वह फोटो मिक्स नहीं कर पा रहे थे, तो नया तरीका अपनाया है. अब एक ही फोटो पर कई नामों से अलग-अलग जोन में आवेदन कर दिया, लेकिन नयी वेबसाइट व एआइ से सभी पकड़े गये.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: 1 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Smart Meter: स्मार्ट मीटर को लेकर नीतीश सरकार प्रतिबद्ध, जल्द पूरे बिहार में दिखेगा सख्ती का असर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें