सामूहिक दुष्कर्म की घटना की एसएसपी ने की जांच
बाजार स्थित बड़की बगीचा में बुधवार को एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को एसएसपी राजीव मिश्रा, एसपी संजय कुमार, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच खेत से लेकर बड़ी बगीचा तक जांच की.
बिक्रम. बाजार स्थित बड़की बगीचा में बुधवार को एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के दूसरे दिन गुरुवार को एसएसपी राजीव मिश्रा, एसपी संजय कुमार, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, इंस्पेक्टर चंद्रिका प्रसाद, थाना प्रभारी दीपक कुमार सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच खेत से लेकर बड़ी बगीचा तक जांच की. जांच के दौरान एसएसपी ने पीड़ित के बयान पर बदमाश का स्कैच, फॉरेंसिक टीम व घटना में शामिल बदमाश की गिरफ्तारी को लेकर दिशा निर्देश दिया. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है. घटना के एक दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है. सामूहिक दुष्कर्म की घटना के जांच में भाकपा माले की चार सदस्यीय जांच टीम पीड़ित महिला के परिजनों से मुलाकात कर पूछताछ की. जांच टीम में भाकपा माले प्रखंड सचिव मंटू यादव, राज कमेटी सदस्य सह महिला नेत्री आशा देवी, शंकर पासवान, पंचम कुमार शामिल रहे. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भाकपा माले द्वारा इस घटना के खिलाफ बिक्रम में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. वहीं आंबेडकर क्लब बिहार संयोजक वा भाजपा नेता राम प्रवेश यादव ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग एसपी पश्चिमी पटना, डीएसपी-पालीगंज-2 से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है