कार्तिकेय सिंह मामले में SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने की स्थिति स्पष्ट, कहा – अभी कोई वारंट नहीं है जारी

पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह मामले को लेकर SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा कि अदालती प्रक्रियाओं के कारण वर्तमान में उनके खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है. इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2022 4:06 PM
an image

पटनाः बिहार की राजनीति में पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है. अभी कुछ दिन पहले उनका एक फोटो वायरल हुआ था, जिसको लेकर बीजेपी पुलिस पर सवाल खड़ा कर रही थी. वहीं, इस मामले को लेकर पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पूरी जानकारी दी है.

गैर जमानती वारंट नहीं है जारी- एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो

मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि कार्तिकेय सिंह के विरुद्ध जारी जमानती वारंट को दंडात्मक कार्रवाई की अवधि खत्म होने पर अदालत ने वापस ले लिया था और अगली प्रक्रिया जारी करने के लिए प्रार्थना की गई थी. इस बीच, कार्तिक सिंह ने पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया. इस आवेदन के आधार पर, JMIC दानापुर की अदालत ने सुनवाई को निलंबित कर उनकी याचिका को स्वीकार कर लिया और उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी नहीं की.

‘हाईकोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 12 अक्टूबर है’

एसएसपी ने बताया कि उपरोक्त अदालती प्रक्रियाओं के कारण वर्तमान में उनके खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है. इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है. हाईकोर्ट में सुनवाई की अगली तारीख 12 अक्टूबर है. इस तिथि के बाद ही आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे. वर्तमान में कार्तिक सिंह के खिलाफ कोई वारंट जारी नहीं किया गया है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है.

अपहरण मामले में हैं आरोपी

बता दें कि 2014 में एक शख्स का अपहरण हुआ था. इस मामले में बिहार के पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह भी आरोपी हैं. इस मामले की अभी सुनवाई चल रही है. वहीं, इस मामले में मीडिया के सवालों पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी क्या कहती है इससे कोई मतलब नहीं है. ये कोर्ट का मामला है. कोर्ट के टेक्निकल नियमों को समझने की जरूरत है.

पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह पर बीजेपी ने लगाए ये आरोप

वहीं, भाजपा ने शनिवार को बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिख कर मोकामा विधान सभा उपचुनाव में पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास करने की आशंका व्यक्त की है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया और भाजपा चुनाव आयोग (संपर्क विभाग) के प्रदेश संयोजक राकेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को मेल द्वारा एक पत्र निर्वाचन आयोग को भेज कर शिकायत की है. उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद भी पूर्व मंत्री कार्तिकेय सिंह राजद की संभावित उम्मीदवार नीलम देवी के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं. वह भी तब जब पूर्व मंत्री के नाम पर बिहटा थाना के एक कांड में दानापुर सिविल कोर्ट द्वारा वारंट निर्गत है. इसके चलते ही उनको बिहार सरकार के मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

बीजेपी ने डीएम- एसपी को लिखा पत्र

नीलम देवी पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी हैं. पत्र में उन्होंने इस बात की जानकारी पटना के डीएम और ग्रामीण एसपी को भी दिये जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि पटना के वर्तमान डीएम और पटना ग्रामीण एसपी के रहते शांतिपूर्ण तरीके से मोकामा विधान सभा उपचुनाव होना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है.

Exit mobile version