14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द होगा स्टेडियम का निर्माण: खेल मंत्री

मनेर. शेरपुर स्थित इंदर सिंह उच्च विद्यालय में नौंवी बिहार सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधायक भाई वीरेंद्र, पूर्व नगर अध्यक्ष अनु कुमारी व रिटायर्ड चीफ इंजीनियर अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

मनेर

. शेरपुर स्थित इंदर सिंह उच्च विद्यालय में नौंवी बिहार सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन सूबे के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधायक भाई वीरेंद्र, पूर्व नगर अध्यक्ष अनु कुमारी व रिटायर्ड चीफ इंजीनियर अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. खेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने खेलो इंडिया के तहत मेडल लाओ, नौकरी पाओ का नारा दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि खेल को गांव, पंचायत तक ले जायेंगे. सरकार हर कमजोरी को दूर करने का सतत प्रयास करेगी, ताकि हर गांव, पंचायत में मैदान की व्यवस्था हो. सरकार जल्द इसकी घोषणा करेगी. बिहार के हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा. यहां भी हमने विधायक जी से निवेदन किया है कि मनेर विधानसभा में स्टेडियम के बारे में लिखकर दीजिए. निश्चित तौर पर कार्यवाही होगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक भाई वीरेंद्र ने की. मंच संचालन संजय सिंह व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता रवि रंजन शर्मा ने किया. मौके पर शाखा प्रबंधक मृत्युंजय कुमार, ब्रजकिशोर शर्मा, हरिवंश शर्मा, पंकज कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे. वही खेल मंत्री, विधायक व अन्य अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें