बख्तियारपुर में गंगा तट और सीढ़ी घाट बनेगा बेहतर : विजय चौधरी

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को बख्तियारपुर में गंगा तट पर निर्माणाधीन सीढ़ी घाट सहित कई विभागीय योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:53 AM

संवाददाता, पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को बख्तियारपुर में गंगा तट पर निर्माणाधीन सीढ़ी घाट सहित कई विभागीय योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और अभियंताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से तय समयसीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि गंगा किनारे की सुरक्षा से लेकर सीढ़ी घाट बनायी जा रही है. घाट पर लोगों के आने-जाने की भी बेहतर सुविधा होगी. गंगा के पुराने काेर्स को ठीक किया जा रहा है जिससे कि पानी निकासी ठीक तरह से हो सके. उन्होंने कहा कि दियारा के लोगों की सुविधा के लिए पीपी पुल पर भी विचार किया जायेगा. निरीक्षण के दौरान जल संसाधन विभाग के पूर्व मंत्री और वर्तमान में राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version