UP Election 2022: जदयू के स्टार प्रचारक की सूची से RCP Singh गायब, बाद में जोड़ा गया नाम, जानें क्या कहा
यूपी चुनाव 2022 में जदयू नेता सह केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम स्टार प्रचारक की सूची में नहीं रखा गया तो सियासी चर्चाएं तेज हुई लेकिन अब उनका नाम इस सूची में जोड़ा गया है. जानिये क्या है आरसीपी सिंह की प्रतिक्रया...
यूपी विधानसभा चुनाव में जदयू उम्मीदवारों के लिए अब केंद्रीय मंत्री व जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी प्रचार करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल माध्यम से प्रचार में सहयोग करेंगे. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने शनिवार को यह जानकारी दी है. हालांकि , इससे पहले उन्होंने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को 15 स्टार प्रचारकों की सूची भेजी थी. उस सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नाम नहीं था.
आरसीपी सिंह का नाम नहीं होने पर दी ये दलील…
आफाक अहमद खान ने बताया है कि जदयू यह स्पष्ट करना चाहता है कि पार्टी द्वारा जारी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के स्टार प्रचारकों की सूची से किसी भी प्रकार से कोई भ्रम न फैले. जदयू के अधिकतर उम्मीदवार ज्यादातर चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं, इसलिए स्टार प्रचारकों की सूची उसी के अनुसार घोषित की जायेगी.
आरसीपी भी करेंगे प्रचार, नीतीश कुमार वर्चुअल प्रचार करेंगे
राष्ट्रीय महासचिव ने बताया कि जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल प्रचार करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री और नेता जदयू यूपी राज्य इकाई को मजबूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
Also Read: बिहार NDA में टूट को लेकर मांझी की पार्टी का बड़ा बयान, MLC चुनाव में सीट नहीं मिलने पर जानें क्या कहा…
आरसीपी सिंह ने कही ये बात…
उधर, उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए आरसीपी सिंह का नाम लिस्ट में नहीं है. इस पर आरसीपी सिंह ने कहा था कि लिस्ट में जिन 15 लोगों का स्टार प्रचारक में नाम है, उनमें आप कितने को जानते हैं, ये सब लोग सक्षम हैं? ये सब चलता रहता है. जीवन लंबा है, धैर्य रखें.
जदयू में नेता नीतीश कुमार, उनके अनुरुप ही सब करते हैं काम-आरसीपी
आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू में नेता नीतीश कुमार हैं और उनके अनुसार सब लोग काम करते हैं. सबको उनके नेतृत्व में काम करने के लिए ही जनता ने जनादेश दिया है. सबको जनता के फैसले का सम्मान करना चाहिए. बिहार में एनडीए एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए में जिनको जो दायित्व है, वे उसके अनुसार बिहार की जनता के लिए काम करते रहें.
Posted By: Thakur Shaktilochan