ब्लॉक स्तर पर बनेगा स्टार्टअप सेल : नितीश मिश्रा

चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी), उद्योग विभाग, बिहार सरकार और टाइ पटना की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 10:00 PM
an image

-राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के मौके पर सीआइएमपी में ‘अविन्या बिहार 2025’ कार्यक्रम का आयोजन

संवाददाता, पटना

चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी), उद्योग विभाग, बिहार सरकार और टाइ पटना की ओर से राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उद्योग और पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा ने कहा कि बिहार में एक जीवंत स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार प्रतिबद्ध है. बिहार की युवा और ऊर्जावान आबादी नवाचार और उद्यमशीलता के माध्यम से आर्थिक विकास का आधार बन सकती है. सरकार प्रखंड स्तर तक स्टार्ट अप संस्कृति को विकसित करने के लिए केंद्र खोलेगी. युवा उद्यमी अपने आइडिया पर काम कर सकते हैं. सरकार की ओर से हरसंभव सहायता दी जायेगी. उद्यमिता के रास्ते न केवल स्वयं को स्थापित किया जा सकता है बल्कि अन्य कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं. बिहार में पांच हजार स्टार्टअप शुरू करने का लक्ष्य है. इसे जल्द पूरा किया जायेगा. बिहार के स्टार्टअप लोगों को नौकरी भी दे रहे हैं. नितीश मिश्रा ने कहा कि अबतक युवा उद्यमियों के नौ सौ स्टार्टअप की फंडिंग की जा चुकी है. उन्होंने जिला स्तर पर स्टार्टअप सेल्स स्थापित करने की योजनाओं पर भी जोर दिया. मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से उद्यमियों को हर संभव सहायता दी जायेगी. अविन्या बिहार 2025 के तहत सीआइएमपी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उद्योग और पर्यटन मंत्री नितीश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी और हथकरघा और रेशम निदेशक निखिल धनराज निप्पानीकर (आइएएस) उपस्थित थे. उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयसी ने कहा कि बिहार सरकार एक मजबूत स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने और नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है. स्टार्टअप सरकार की प्राथमिकता है और हम बिहार को स्टार्टअप फंडिंग का केंद्र बनाना चाहते हैं.

स्टार्टअप पोर्टल का हुआ शुभारंभ

इस मौके पर स्टार्टअप बिहार पोर्टल (startupbihar.in) का मंत्री नितीश मिश्रा ने शुभारंभ किया. स्टार्टअप्स को सरकारी संसाधनों और समर्थन तक पहुंच को सरल बनाने के लिए डिजाइन किया गया यह यूजर फ्रेंडली पोर्टल है. उन्होंने छह स्टार्टअप्स को सीड और पोस्ट-सीड फंडिंग भी वितरित की. इन स्टार्टअप्स में मोसो इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड, स्टैज फाइंडर टेक प्राइवेट लिमिटेड, स्माइलस्केप हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, अनपैरलल्ड लर्निंग टेक्नोलॉजीज (ओपीसी) प्राइवेट लिमिटेड, वेबजाइरो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड और डिब्रेल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे. कार्यक्रम में जेटो इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन के उपाध्यक्ष भरत ओसवाल ने भाग लिया, जबकि टाई ग्लोबल चेयर और टाइ हैदराबाद के पूर्व अध्यक्ष मुरली बुक्कापटनम ने वर्चुअली हिस्सा लिया.

नवाचारी उत्पादों को प्रदर्शित करने को लगे स्टॉल

कार्यक्रम स्थल पर स्टार्टअप बिहार के मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स द्वारा नवाचारी उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए 20 स्टॉल लगाये गये, जैसे- सत्तूज, घासपात, पावनी, वैमानिका एयरोस्पेस आदि—इन स्टार्टअप्स ने अपने उत्पाद प्रदर्शित किये. पिछले छह महीनों में स्टार्टअप सेल्स की मासिक रैंकिंग में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए निम्नलिखित संस्थानों को मान्यता दी गयी: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, औरंगाबाद, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, वैशाली, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर.

लगातार बेहतर रैंकिंग वाले ये संस्थान हुए सम्मानित

सीआइएमपी के निदेशक प्रो राणा सिंह ने बताया कि सीआइएमपी-बीआइआइएफ ने बिहार के इनक्यूबेशन सेंटर्स की वार्षिक रैंकिंग में उत्कृष्टता के लिए पहला पुरस्कार प्राप्त किया. यह उपलब्धि इसे अग्रणी इनक्यूबेशन सेंटर के रूप में स्थापित करती है और एक अभूतपूर्व हैट्रिक की ओर बढ़ाती है. आइआइटी-पटना ने मासिक रैंकिंग में अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सीआइएमपी-बीआइआइएफ के साथ यह सम्मान साझा किया. 1. चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआइएमपी)2.इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी), पटना, 3. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (पुसा), समस्तीपुर 4 चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (पटना)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version