अब पटना में होगी राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता

9 जुलाई से पूर्णिया में होने वाली राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता अब पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जायेगी़

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:09 AM

पटना/पूर्णिया. 19 जुलाई से पूर्णिया में होने वाली राज्य एथलेटिक्स प्रतियोगिता अब पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जायेगी़ बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव लियाकत अली ने बताया कि पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में खराब ट्रैक की वजह से प्रतियोगिता को पूर्णिया के बदले पटना में आयोजित कराने का फैसला लिया गया़ इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों के दो हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.

जांच टीम को मिलीं खामियां

लियाकत अली ने बताया कि प्रतियोगिता स्थल की जांच के लिए पटना से एक जांच टीम पूर्णिया गयी थी़ जांच के दौरान स्टेडियम की तमाम व्यवस्थाओं को आयोजन के अनुरूप नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि जांच टीम के सदस्यों को सिंथेटिक ट्रैक, अन्य हैंगर्स व मैदान की स्थिति के अलावा वॉश रूम और स्टेडियम में प्रसाधनों की हालत अच्छी नहीं मिली. इस वजह से पूर्णिया के इंदिरा गांधी स्टेडियम में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आयोजन के लिए अंतिम समय में अपनी ओर से दी गयी स्वीकृति वापस ले ली गयी और प्रतियोगिता को पटना में कराने का फैसला लिया गया.

11 मार्च को हुआ था स्टेडियम का उद्घाटन

इसी वर्ष 11 मार्च को पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत सात करोड़ की लागत से नवनिर्मित सिंथेटिक एथलीट ट्रैक का लोकार्पण केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वर्चुअल माध्यम से किया था. विवि परिसंपदा पदाधिकारी प्रो पटवारी यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशासन ने स्टेडियम के अंदर हेलीपैड बना दिया था. हेलीपैड बनाने के दौरान खेल से संबंधित सारे पोल हटा दिये गये. इस दौरान ट्रक भी प्रभावित हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version