20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान में होगा 21-22 दिसंबर को तंजीम-ए-इंसाफ का राज्य सम्मेलन

भाकपा की बिहार अल्पसंख्यक उपसमिति की बैठक बुधवार को पार्टी राज्य कार्यालय में गुलाम सरवर आजाद की अध्यक्षता में हुई.

पटना. भाकपा की बिहार अल्पसंख्यक उपसमिति की बैठक बुधवार को पार्टी राज्य कार्यालय में गुलाम सरवर आजाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं तंजीम-ए-इंसाफ के कौमी सदर व पूर्व सांसद अजीज पाशा, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राज्य सचिव मंडल सदस्य जब्बार आलम, राज्य कार्यकारिणी सदस्य इरफान अहमद फातमी आदि ने भाग लिया. वहीं, बैठक में 15 सितंबर को पटना में वक्फ बोर्ड से संबंधित नये संशोधन बिल के सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करने के लिए पार्टी के वकीलों की बैठक आयोजित करने का फैसला लिया गया. उसके बाद वक्फ से जुड़े राजनीतिक , कानूनी सवालों को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता जनता के बीच जायेंगे. 22 सितंबर को ऑल इंडिया तंजीम-ए-इंसाफ की जेनरल बॉडी की राज्य स्तरीय बैठक पटना में होगी. दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर वक्फ से जुड़े सवालों को लेकर पटना के कारगिल चौक से एक मार्च निकाला जायेगा. तंजीम-ए- इंसाफ का राज्य सम्मेलन 21-22 दिसंबर को सीवान जिला के बड़हरिया में होगा.बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद अजीज पाशा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं.इस सरकार में कोई व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. सरकार सांप्रदायिकता को बढ़वा दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें