महीने में एक दिन मुफ्त में इलाज करें राज्य के सभी डाॅक्टर : मंगल पांडेय

Patna News : इंडियन चेस्ट सोसाइटी, बिहार चैप्टर द्वारा ज्ञान भवन में दो दिवसीय सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन बिपकॉन-2024 का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 1:11 AM

संवाददाता, पटना

इंडियन चेस्ट सोसाइटी, बिहार चैप्टर द्वारा ज्ञान भवन में दो दिवसीय सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन बिपकॉन-2024 का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए डॉक्टर जब अपना अनुभव साझा करेंगे तो बिहार के चिकित्सकों को भी लाभ मिलेगा. साथ ही, बिहार की जनता को हार्ट के बेहतर इलाज मिलेगा. उन्होंने कहा कि यह न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है कि हमारे राज्य में इतने वरिष्ठ और विशेषज्ञ चिकित्सक और वैज्ञानिक एकत्र हुए हैं. यह कार्यक्रम पल्मोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा. ऐसे सम्मेलन न केवल चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को नवीनतम शोध और तकनीकों से अवगत कराते हैं, बल्कि उन्हें उन उपचारों और तरीकों पर भी चर्चा करने का अवसर प्रदान करते हैं. साथ ही, बिहार के डाक्टरों से आग्रह किया कि वे 30 दिन में एक दिन मुफ्त इलाज करें. इससे जो लोग फीस देने में सक्षम नहीं है, वह भी अच्छा इलाज का लाभ ले सकेंगे. कार्यक्रम में देशभर के चेस्ट रोग विशेषज्ञों ने एकजुट होकर पल्मोनरी चिकित्सा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने को लेकर चर्चा की. इसमें देशभर से 500 से अधिक चिकित्सक शामिल हुए. इसमें विशिष्ट अतिथि डॉ सत्यजीत कुमार सिंह, डॉ प्रो विजय प्रकाश, डॉ बिभा सिंह, डॉ रश्मि सिंह, संरक्षक डॉ कमलेश तिवारी, डॉ एएस सिंह व डॉ डीपी सिंह रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version