विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य के लिए मार्च में होगा राज्यस्तरीय सम्मेलन
सोशल जस्टिस आर्मी के बैनर तले शहर के आइएमए हॉल में विद्यार्थियों के विकास के मुद्दे पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
संवाददाता, पटना
सोशल जस्टिस आर्मी के बैनर तले शहर के आइएमए हॉल में विद्यार्थियों के विकास के मुद्दे पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर गौतम आनंद ने कहा कि गरीबी और पिछड़ेपन के दुष्चक्र में फंसे बिहार में विद्यार्थी और युवा का भविष्य अंधकारमय है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शिक्षा भी नहीं मिल रही है. विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार और प्रशासन की तानाशाही चरम पर है. इसके अलावा शिक्षण संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. कार्यक्रम में यह सहमति बनी कि विद्यार्थियों और युवाओं को शिक्षा और रोजगार मुहैया कराने के लिए मार्च में राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. संवाद कार्यक्रम में छात्र देवशंकर, कुंदन, आर्यन, अमीर, सौरव पासवान, सूरज चौरसिया समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है