राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 टीम ट्रायल संपन्न

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार काे खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया़

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 12:49 AM
an image

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार काे खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना राज्य स्तरीय बालिका अंडर-19 क्रिकेट ओपन ट्रायल का आयोजन किया गया़ जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि ट्रायल में राज्य के विभिन्न जिलों से 50 से अधिक खिलाडियों ने भाग लिया़ चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय विद्यालय बालिका अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी.

टीम :

प्रतिभा सहनी, गीतांजलि रानी, पुष्पांजलि कुमारी, नेहा यादव, साक्षी राय चौधरी, प्राची सिंह, स्नेहिता भारती, नेहा कुमारी, वैष्णवी सिंह, श्रेया रमेश, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, कहकशां प्रवीण, काजल कुमारी, सोनल कुमारी, नैंसी कुमारी, स्वीटी कुमारी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version