स्टेट ओपन इ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 22 को

पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में 22 जनवरी को द्वितीय बिहार स्टेट ओपन इ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 1:17 AM

पटना. पाटलिपुत्र खेल परिसर के इंडोर हॉल में 22 जनवरी को द्वितीय बिहार स्टेट ओपन इ स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविशंकरन ने बताया कि 29 और 30 नवंबर, 2024 को इंटर स्कूल और इंटर कॉलेज चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. बिहार देश का पहला राज्य है जहां इ स्पोर्ट्स की प्रतियोगिता आधिकारिक तौर पर करायी गयी है. बिहार के 6000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जिनमें से 3500 खिलाड़ियों को योग्य पाया गया था. ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से करीब 115 खिलाड़ी फाइनल में 22 जनवरी को खेलने के लिए चुने गये हैं. इस प्रतियोगिता में बीजीएएमआइ, इ चेस, इ फुटबॉल (मोबाइल), स्ट्रीट फाइटर, इए स्पोर्ट्स एफसी 24 और रियल क्रिकेट 24 खेल को शामिल किया गया है. टीम खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले को एक लाख, 75 हजार और 50 हजार रुपये मिलेंगे. व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 40 हजार, 20 हजार और 10 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version