पटना: शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. वर्ष 2019 शिक्षक पुरस्कार के लिए 20 शिक्षकों का चयन किया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से इन पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने की है. चयनित शिक्षक पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे.
जिन बीस शिक्षकों को पुरस्कृत किया जायेगा, उनमें टाउन उच्च विद्यालय मुंगेर के प्राचार्य अरविंद कुमार चौधरी, कन्या मध्य विद्यालय कुटुंबा औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर प्रसाद साहू, सहरसा के कढ़ैया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्राचार्य देव नारायण कामत, मनिहारी कटिहार के पीएलएसएन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक सदानंद पॉल, मधुबनी के सूरज नारायण सिंह देव नारायण गुड़मैता वाटसन प्लस टू विद्यालय के शिक्षक डॉ राम सेवक झा, गया के नवस्थापित प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय की शिक्षिका डॉ किरण बाला, दानापुर कैंट के डीएवी इंटर स्कूल के उप प्राचार्य अशोक कुमार, कटिहार मनिहारी के कन्या मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक विनोद कुमार, अररिया फारबिसगंज के बीडीजी कन्या उच्च विद्यालय के शिक्षक प्रशांत कुमार झा हैं.
वहीं गाय घाट पटना के राजकीय आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन, झंझारपुर मधुबनी स्थित पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक अनिल ठाकुर, चंदौती गया स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षिका सुष्मिता सान्याल, मधेपुरा रहटा स्थित मदरसा जलाल बख्श दीनी दर्शगाह के प्रधान शिक्षक मो ताहिर हुसैन, मुजफ्फरपुर बोचहां स्थित मध्य विद्यालय सर्फुद्दीनपुर की प्राचार्य हुरमत बानो, मुजफ्फरपुर मनिहारी के ही एमआरएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सहायक शिक्षक पूनम कुमारी, खगड़िया संसारपुर रामगंज स्थित मध्य विद्यालय बाल किशोर पासवान, सीतामढ़ी डुमरा मंडन टोला विष्णुपुर स्थित एमएस कुम्हरा की शिक्षिका अनिमा कुमारी, सुपौल पिपरा स्थित मध्य विद्यालय की प्रधान शिक्षक स्मिता ठाकुर, अरवल स्थित उमैराबाद उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षक सुनीता कुमारी, सुपाेल नया नगर की प्रधान शिक्षक अंजना सिंह शामिल हैं.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya