राज्यकर्मियों का भी नहीं बढ़ेगा डेढ़ साल तक डीए

पटना : केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार के सभी कर्मियों को भी डेढ़ वर्ष तक डीए (महंगाई भत्ता) में बढ़ोतरी नहीं होगी. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य सरकार के कर्मियों पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है. हालांकि अभी तक वित्त विभाग की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2020 2:36 AM

पटना : केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार के सभी कर्मियों को भी डेढ़ वर्ष तक डीए (महंगाई भत्ता) में बढ़ोतरी नहीं होगी. केंद्र सरकार की घोषणा के बाद राज्य सरकार के कर्मियों पर भी इसका असर पड़ना तय माना जा रहा है. हालांकि अभी तक वित्त विभाग की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.

परंतु सूत्रों के अनुसार, यह तय है कि राज्य सरकार के कर्मियों का भी जुलाई 2021 तक डीए नहीं बढ़ेगा. देश के साथ-साथ राज्य की मौजूदा वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार के कर्मियों को पिछली बार डीए की बढ़ोतरी जुलाई 2019 में की गयी थी, जिसके बाद इनका डीए 17 प्रतिशत हो गया था.

इस वर्ष मार्च में केंद्र सरकार ने डीए में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हुए इसे 21 प्रतिशत कर दिया था. यह बढ़ोतरी राज्य सरकार के कर्मियों पर लागू नहीं हुई थी. यहां अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं हुई थी. अब कर्मियों को 17 प्रतिशत डीए के साथ ही सैलरी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version