बीएयू में खुला राज्य का पहला भौगोलिक संकेत सुविधा केंद्र
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में राज्य का पहला भौगोलिक संकेत (जीआइ) सुविधा केंद्र की स्थापना की गयी.
संवाददाता, पटना
बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर में राज्य का पहला भौगोलिक संकेत (जीआइ) सुविधा केंद्र की स्थापना की गयी. बिहार के धरोहरों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने का काम इस सुविधा केंद्र से होगा. विरासती उत्पादों की खोज कर उसे विशेष पहचान जीआइ टैग दिलाने का काम इस केंद्र से किया जायेगा. किसानों के उत्पादों को जीआइ टैग मिलने से उन उत्पादों का महत्व बढ़ेगा. इससे उत्पादों की अच्छी कीमत किसानों को मिल सकेगी. बीएयू के अनुसंधान निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नाबार्ड के सहयोग से सोमवार को इसकी स्थापना की गयी. कहा कि विश्वविद्यालय के वीसी डॉ डीआर सिंह के नेतृत्व में इसकी स्थापना की गयी है. नाबार्ड पटना के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) विमल कुमार सिन्हा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे. मौके पर नाबार्ड के एजीएम भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है