राज्य के आइटी कर्मी समूह स्वास्थ्य बीमा योजना से होंगे कवर

राज्य के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत आइटी प्रबंधक,आइटी सहायक और आइटी कार्यपालक सहायक के लिए खुशखबरी है.अब वे समूह स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित होंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 1:27 AM

बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के शासी परिषद में लिया गया समूह स्वास्थ्य बीमा लाभ देने का निर्णय संवाददाता,पटना राज्य के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत आइटी प्रबंधक,आइटी सहायक और आइटी कार्यपालक सहायक के लिए खुशखबरी है.अब वे समूह स्वास्थ्य बीमा योजना से आच्छादित होंगे.सोमवार को बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के शासी परिषद ने यह निर्णय लिया गया है.समूह स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने वाले बैंकों से बातचीत के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव डॉ बी राजेंदर को अधिकृति किया गया है. 4137 आइटी कर्मियों को मिलेगा समूह स्वास्थ्य बीमा का लाभ बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के शासी परिषद के निर्णय से राज्य के 4137 आइटी कर्मियों को लाभ मिलेगा.जिला,विभाग,निदेशालय और आयोग में 128 आइटी प्रबंधक, वहीं, विभाग, जिला,अनुमंडल और प्रखंड व अंचल स्तर पर 910 आइटी सहायकों के साथ-साथ 3099 कार्यपालक सहायकों द्वारा आइटी संबंधी कार्यों का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है.इन सभी आइटी कर्मियों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिये सोमवार को शासी परिषद की बैठक हुई थी. आइएएस और बीएएस के तरह ही आइटी प्रबंधकों को भी लैपटॉप और मोबाइल राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और जिलों में आइटी का प्रयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारतीय प्रशासनिक सेवा और बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों के द्वारा क्रय किये गये लैपटॉप और मोबाइल फोन की राशि की प्रतिपूर्ति भी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा की जाती है.इसी प्रकार आइटी प्रबंधकों द्वारा भी क्रय किये गये लैपटॉप की राशि की प्रतिपूर्ति सोसाइटी द्वारा की जाती है.सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन और अनुश्रवण में निर्बाध संपर्कता स्थापित करने के उद्देश्य से आइएएस, बिएएस के पदाधिकारियों और आइटी प्रबंधकों को मोबाइल का सिम उपलब्ध कराया जाता है. जिज्ञासा और समाधान हेल्पलाइन आम लोग ले सकते हैं जानकारी बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा आम लोगों को उनके कार्य से संबंधित सरकारी कार्यालय और पदाधिकारी की सही सूचना और दूरभाष संख्या उपलब्ध कराने के लिए एकीकृत हेल्पलाइन 0612-2233333 जिज्ञासा और बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिकायत दर्ज करने के लिये समाधान हेल्पलाइन का संचालन किया जाता है.वहीं, राज्य के प्रशासनिक व्यवस्था और मानव संसाधन को दक्ष, प्रभावी एवं जिम्मेवार बनाने, लोक सेवकों की कार्यक्षमता, अभिप्रेरणा एवं कार्य कुशलता का विकास करने के साथ-साथ जनता को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा बिहार लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार, बिहार सरकारी सेवक शिकायत निवारण प्रणाली, मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण का कार्य किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version