स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांतियों से दूर रहें उपभोक्ता : बिजेंद्र यादव

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को सटीक और पारदर्शी सेवा देने के उद्देश्य से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 1:35 AM

संवाददाता, पटना.

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को सटीक और पारदर्शी सेवा देने के उद्देश्य से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जा रहे हैं. स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अधिष्ठापन की प्रक्रिया निविदा के माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की गयी है. सुप्रीम कोर्ट और हाइकोर्ट में भी इसकी न्यायिक समीक्षा की गयी, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं पायी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में लगभग 56.03 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर सफलतापूर्वक लगाये जा चुके हैं, जिनमें से 18 लाख मीटर शहरी क्षेत्रों में और 38.03 लाख मीटर ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये हैं. यह प्रक्रिया शहरी क्षेत्रों से शुरू की गयी, जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तारित किया गया. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो के मापदंडों के नवीनतम संशोधन के अनुरूप निर्मित स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाये जा रहे हैं. उत्पादक द्वारा प्रत्येक मीटर का रूटीन टेस्ट किया जाता है. साथ ही आपूर्ति से पहले और बाद में बीआइएस द्वारा निर्धारित सैंपलिंग और टेस्टिंग प्रक्रिया के तहत इनकी जांच की जाती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस संबंध में फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version