सीएम सुरक्षा डयूटी में तैनात कांस्टेबल के मोबाइल व एटीएम कार्ड चुरा कर खाते से एक लाख उड़ाये

सीएम सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रहलाद कुमार के मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड चोर ने गायब कर दिये और उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 7:10 PM

संवाददाता, पटना : भागलपुर के रंमडा के मदरौनी निवासी व सीएम सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रहलाद कुमार के मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड चोर ने गायब कर दिये और उनके खाते से एक लाख रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि वह महावीर मंदिर जा रहे थे और उनके पास एक एयरबैग भी था. इसी दौरान एक युवक उनसे मिला और बताया कि उसे घर जाना है, लेकिन पैसे नहीं है, सौ रुपये दे दें. कांस्टेबल बगल की एटीएम में कैश निकालने गये, जहां वह युवक भी अंदर आ गया और निकासी के क्रम में पिन कोड देख लिया. कांस्टेबल ने पैसा निकालने के बाद अपने मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड को एयरबैग में रख लिया और अपने गंतव्य की ओर चले गये. उस युवक ने चुपके से उनके बैग से मोबाइल फोन व एटीएम कार्ड को गायब कर दिया. इसके बाद एक लाख रुपये की निकासी कर ली. वह जब अपना बैलेंस चेक करने बैंक गये, तो खाते से निकासी की जानकारी मिली.

दिल्ली के नरेला का गैंग है सक्रिय

पटना जंक्शन व उसके आसपास के इलाके में दिल्ली का नरेला गैंग सक्रिय है. यह गैंग किसी का भी मोबाइल फोन या एटीएम कार्ड गायब कर देता है और फिर खाते से रकम की निकासी कर लेता है. इस गैंग के एक दर्जन सदस्यों को पटना पुलिस की टीम ने शास्त्रीनगर स्थित एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version