बिहटा . थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में सौतेली मां और बहन ने संपत्ति के लिए मंगलवार की शाम दो मासूम बच्चों की पिटाई कर कुएं में धक्का देकर गिरा दिया. बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने कुएं में दोनों बच्चों को उतराते देखा तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गयी. किसी तरह से लोगों ने दोनों बच्चों को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को पटना रेफर कर दिया. मृतक की पहचान अरुण शर्मा के पुत्र अर्णव कुमार (7वर्ष) जबकि घायल की पहचान सम्मी कुमार (5वर्ष) के रूप में हुई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी. पुलिस ने सौतेली मां और बहन को स्वीकार कर लिया है. बताया जाता है, कि अरुण ठाकुर ने दो शादी की है. पहली पत्नी रजनी देवी से दो बेटे जबकि दूसरी पत्नी शारदा कुमारी से एक बेटी है. मंगलवार की शाम सौतेली बहन शिवानी कुमारी कोचिंग के लिए घर से निकली थी. दोनों बच्चों की हत्या की प्लानिंग के तहत दोनों भाइयों अर्णव और सम्मी को बगीचा से आम तोड़ने की बात कह कर अपने साथ ले गयी थी. जबकि बगीचा में पहले से ही सौतेली मां शारदा कुमारी और शिवानी की नानी मौजूद थी. इस दौरान तीनों मिलकर दोनों बच्चों की पहले बेरहमी से पिटाई की और जब इससे जी नहीं भरा तो दोनों को कुएं पर खड़ा कर धक्का दे दिया और मारा हुआ समझकर वहां से फरार हो गयीं. बुधवार की सुबह ग्रामीणों की नजर गांव के कुएं पर पड़ी तो देखा की दो बच्चे कुएं में उतरा रहे हैं. ग्रामीण कुएं में कूद कर दोनों बच्चों को बाहर निकाला और पहचान कर परिजनों को सूचना दी. बताया जाता है कि एक माह पूर्व पहली पत्नी से लड़ाई होने के बाद उसे छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ कन्हौली गांव में किराये के मकान में रहता था. बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने बताया कि संपत्ति को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. इस मामले में मृतक की सौतेली मां और बहन शिवानी को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ की गयी है. शिवानी इस घटना में संलिप्ता स्वीकार की है. उसने कहा कि घटना के समय उसी जगह पर थी.
छोटी मां, बहन और नानी ने मिलकर पीटा
मौत के मुंह से बाहर निकला बच्चा अपनी आपत्ति सुनायी. उसकी जुबानी सुनते ही लोग रो पड़े. बच्चे ने बताया कि हमारी छोटी मां, बहन और नानी ने मिलकर गर्दन पर चढ़कर मारपीट की. बहुत ही दर्द कर रहा था. इसके बाद हम दोनों भाइयों को कुएं पर खड़ा कर धकेल दिया. जिसमें बड़े भाई की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है