कैंपस : आज जारी होगी एसटीइटी की आंसर-की
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 प्रथम की आंसर-की शुक्रवार को जारी करेगी
संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) 2024 प्रथम की आंसर-की शुक्रवार को जारी करेगी. प्रथम पेपर की आंसर-की समिति की वेबसाइट पर 12 जुलाई को अपलोड हो जायेगी. यह 15 जुलाई तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगी. इसी तरह सेकेंड पेपर की आंसर-की 17 जुलाई से 20 जुलाई के बीच वेबसाइट पर अपलोड रहेगी. इस दौरान किसी तरह की आपत्ति होने पर छात्र-छात्राएं अपनी आपत्ति बोर्ड के समक्ष दर्ज करा सकते हैं. कोई त्रुटि परिलक्षित होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर क्लिक कर निर्धारित अवधि में ऑनलाइन माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न 50 रुपये निर्धारित शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना अनिवार्य है. आपत्ति सिर्फ ऑनलाइन ही ली जायेंगी, ऑफलाइन आपत्तियों पर किसी तरह का कोई विचार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है