कैंपस : एसटीइटी : पेपर-टू में गणित में सबसे कम 36.50 प्रतिशत व पेपर टू में मैथिली में सबसे कम अभ्यर्थी हुए सफल

पेपर-1 की 16 विषयों की परीक्षा हुई. इसमें सबसे बेहतर रिजल्ट संस्कृत का रहा. संस्कृत में 85.15 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 8:32 PM
an image

संवाददाता, पटना

पेपर-1 की 16 विषयों की परीक्षा हुई. इसमें सबसे बेहतर रिजल्ट संस्कृत का रहा. संस्कृत में 85.15 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. संस्कृत में 10,293 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 8,764 सफल हुए. शारीरिक शिक्षा में 83.72 प्रतिशत, नृत्य में 83.93 प्रतिशत, अंग्रेजी में 81.92 प्रतिशत सफल हुए. सबसे कम मैथिली में 48.20 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. इनमें 305 में से 147 अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं, पेपर-2 के लिए 29 विषयों की परीक्षा हुई. इसमें मगही में तीन अभ्यर्थी शामिल हुए व तीनों सफल हो गये. मगही का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. संस्कृत में 91.35 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. वहीं, बांग्ला में 91.18 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. फिजिक्स में 58.41 प्रतिशत, केमिस्ट्री में 53.53 प्रतिशत, जंतु विज्ञान में 73.23 प्रतिशत व वनस्पति विज्ञान में 68.86 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए. सबसे कम गणित में 36.50 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. गणित में 11,264 अभ्यर्थी में से 4,111 अभ्यर्थी ही सफल हुए. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एसटीइटी 2024 में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी बधाई के पात्र हैं. जो परीक्षार्थी असफल हुए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है. वे मेहनत और लगन के साथ तैयारी करें, ताकि एसटीइटी की अगली परीक्षा में उन्हें सफलता मिल सके.

एसटीइटी का विषयवार व कोटिवार पास प्रतिशत

पेपर – वन (नौवीं से 10वीं ) विषयवार परिणाम

विषय -अभ्यर्थियों की संख्या -उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की संख्या- उत्तीर्णता प्रतिशत

अरबी -1,348- 916-67.95 %

बांग्ला-3,242-2,530-78.02 %

भोजपुरी – 17 -9-52.94 %

नृत्य -647-543-83.93 %

अंग्रेजी -19,77-16,201-81.92 %

ललित कला-3,863-2886-74.71 %

हिंदी-40,742-30,641-75.21 %

मैथिली-305-147-48.20 %

गणित -58,591-45,196-77.14 %

संगीत-18.307-10,139-55.38 %

पर्शियन-91-46-50.55 %

शारीरिक शिक्षा -10,535-8,820-83.72 %

संस्कृत-10,293-8,764-85.15 %

विज्ञान-30,995-23,208-74.88 %

सामाजिक विज्ञान -61,244-41,875-68.37 %

उर्दू-3,914-2,776-70.92 %

———

एसटीइटी 2024 पेपर-टू (11वीं से 12वीं) विषयवार परिणाम

कृषि-1,889-1,528-80.89 %

अरबी-781-677-86.68 %

बांग्ला-2,006-1,829-91.18 %

भोजपुरी-28-22-78.57 %

वनस्पति शास्त्र -3,552-2446-68.86 %

रसायनशास्त्र -7,839-4,196-53.53 %

वाणिज्य – 6,624-3,900-58.88 %

कंप्यूटर साइंस -24,382-13,850-56.80 %

अर्थशास्त्र -4,463-2,773-62.13 %

अंग्रेजी -8,495-4,401-51.81 %

भूगोल-8,495-6,572-77.48

हिंदी -19,134-14,167-74.04 %

इतिहास-13,686-9,427-68.88 %

गृह विज्ञान -4,593-3,654-79.56 %

गमही-3-3-100 %

मैथिली-103-85-82.52 %

गणित -11,264-4,111-36.50 %

संगीत-2.380-1,602-67.31 %

पाली-9-5-55.56 %

पर्शियन- 39-35-89.74 %

दर्शनशास्त्र-776-581-74.87 %

भौतिकी -7,569-4,421-58.41 %

राजनीति विज्ञान -8,444-5,979-70.81%

प्राकृत -19-17-89.47 %

मनोविज्ञान-3,676-1,992-54.19 %

संस्कृत -6,880-6,285-91.35 %

समाजशास्त्र -4,973-2,983-59.98 %

उर्दू-2,200-1,392-63.27 %

जंतु विज्ञान-5,622-4,117-73.23 %

कोटिवार उत्तीर्ण प्रतिशत

कोटि- उत्तीर्णता

सामान्य -50 प्रतिशत

पिछड़ा वर्ग -45.5 प्रतिशत

अत्यंत पिछड़ा वर्ग -42.5 प्रतिशत

अनु.जाति/जनजाति-40 प्रतिशत

दिव्यांग -40 प्रतिशत

महिला-40 प्रतिशत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version