STF ने मधेपुरा के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को पटना से किया गिरफ्तार, 20 साल से थी तलाश
मधेपुरा के कुख्यात अपराधी मिथिलेश यादव को बिहार STF की टीम ने पटना के दानापुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस को 20 सालों से मिथिलेश यादव की तलाश थी. मिथिलेश यादव पर 17 संगीन आपराधिक मामले दर्ज है.
बिहार STF के हाथ पटना में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां मधेपुरा जिले के शेखपुर चमन का कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव को दानापुर इलाके से गुप्त सुचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. साथ ही टीम को 2 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं. इस कुख्यात अपराधी की तलाश पिछले 20 साल से की जा रही थी. लेकिन यह बार बार अपना ठिकाना बदलता रहता था. जिस वजह से पुलिस को इसे पकड़ने में सफलता नहीं मिल पा रही थी.
दानापुर में छुप कर बैठा था अपराधी
पुलिस को जब इस फरार अपराधी को पकड़ने में सफलता नहीं मिली तो कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी STF को सौंपी गई. जिसके बाद से टीम लगातार इसके बारे में जानकारी जुटा रही थी. काफी सारे इनपुट के बाद टीम को इसके लोकेशन का पता दानापुर में चला जहां वह छुपकर रह रहा था.
2 लाख रुपये भी बरामद
जानकारी जुटाने के बाद STF की टीम ने पहले कुख्यात के ठिकाने की रेकी कराई और फिर छापेमारी की. छापेमारी में टीम ने मिथलेश यादव को पकड़ने में सफलता पाई साथ ही मौके से 2 लाख रुपये भी बरामद किए. अब पुलिस यह पता करने में लगी है की यह रुपये कहां से आए और इसका किस रूप में इस्तेमाल किए जाने की योजना थी.
17 संगीन आपराधिक मामले दर्ज
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव के खिलाफ मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना में हत्या आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे कूल 17 संगीन आपराधिक मामले दर्ज है. सारे मामले वर्ष 2000 से लेकर 2019 के बीच के है. पुलिस इस अपराधी को लंबे समय से तलाश कर रही थी. अब जाकर यह पकड़ा गया है.
Also Read: छपरा में अश्लीलता की पढ़ाई! पढ़ाई छोड़ गुरुजी ने बजायाभोजपुरी गाना, झूमे स्टूडेंट्स और टीचर
क्या कहते है डीआईजी शिवदीप लांडे
डीआईजी शिवदीप लांडे ने कहा की मेरे कार्यक्षेत्र के मधेपुरा जिला मे लगभग पिछले एक दशक से मोस्ट वांटेड मिथलेश-शंकर यादव गिरोह के उपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. और ये मेरे भी मोस्ट वांटेड सूची के शीर्ष पर थे. आज इस गिरोह का अंत हुआ है. मधेपुरा पुलिस ने पिछले सप्ताह शंकर यादव को गिरफ्तार किया और आज मिथलेश यादव भी गिरफ्तार किया गया दोनों गुटों की आपसी रंजिश में दर्जनों हत्या हुई है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.