कोलकाता एसटीएफ का बिहार में छापेमारी, दो मिनी गन फैक्ट्री समेत ये सब भी मिलें

पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ बबलू, इस्तियाज आलम उर्फ डबलू व इफ्तिकार आलम उर्फ नीलू के रूप में की गयी है. तीनों सगे भाई हैं. तीनों खुटौना थाने के एकहत्था गांव के निवासी हैं.

By RajeshKumar Ojha | January 10, 2025 7:55 PM

बिहार एसटीएफ, कोलकाता एसटीएफ व मधुबनी की खुटौना पुलिस ने छापेमारी कर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. गन फैक्ट्री से भारी मात्रा में पिस्टल के बैरल, पिस्टल बॉडी, स्लाइडर व अन्य निर्माण सामग्री बरामद हुई है. इसमें शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खुटौना बाजार स्थित किसान ऑटो स्पेयर्स पार्टस की दुकान एवं झांझपट्टी में राजू कुमार साह के घर में एक साथ गुरुवार की रात छापेमारी की गयी.

छापेमारी के दौरान पुलिस ने बंदूक बनाते एक कारीगर को दबोच लिया. उसकी पहचान मुंगेर जिले के कोतवाली चौक निवासी राजकुमार चौधरी के रूप में की गयी है. जिस घर में गन फैक्ट्री चल रही थी उस घर के मालिक थाने क्षेत्र के झांझपट्टी गांव निवासी राजू साह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार राजकुमार चौधरी की निशानदेही पर रात में ही खुटौना मेन रोड स्थित किसान आटो स्पेयर्स दुकान में छापा मारा.

बिहार की खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें…

वहां लेथ मशीन कारखाना चलाने की आड़ में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ. वहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. उनकी पहचान मोहम्मद इम्तियाज आलम उर्फ बबलू, इस्तियाज आलम उर्फ डबलू व इफ्तिकार आलम उर्फ नीलू के रूप में की गयी है. तीनों सगे भाई हैं. तीनों खुटौना थाने के एकहत्था गांव के निवासी हैं. वर्षों पहले खुटौना में स्थायी रूप से रहकर लेथ मशीन कारखाना स्थापित कर काम करते आ रहे थे.

छापेमारी में यह सामान हुआ बरामद

24 पिस 7 एमएम पिस्टल बॉडी
24 पिस 7 एमएम पिस्टल बैरल
03 पिस 7 एमएम पिस्टल स्लाइडर
एक लेथ मशीन
एक मिलिंग मशीन
दो ड्रिलिंग मशीन
एक ग्रिडिंग मशीन
एक वेल्डिंग मशीन
निर्माण सामग्री एवं अन्य सामान

घटना में अभी और उद्भेदन करना बाकी है. पुलिस लगातार काम कर रही है. यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.
योगेंद्र कुमार. एसपी मधुुबनी.

ये भी पढ़ें.. Bihar Politics: कांग्रेस पर तेजस्वी की सफाई, कहा मेरी बात को बतंगड़ बना दिया गया, जानें आरजेडी नेता ने ऐसा क्यों कहा

Exit mobile version