पटना-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, शीशा टूटा
patna news:मोकामा. 22234 डाउन वंदे एक्सप्रेस पर शुक्रवार को टाल हॉल्ट जंक्शन और हाथीदह लिंक के बीच पथराव हुआ. जिससे ट्रेन के शीशे चटक गये.
मोकामा. 22234 डाउन वंदे एक्सप्रेस पर शुक्रवार को टाल हॉल्ट जंक्शन और हाथीदह लिंक के बीच पथराव हुआ. जिससे ट्रेन के शीशे चटक गये. हालांकि किसी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है. इस घटना के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई शुरू की. वहीं हाथीदह लिंक और टाल हॉल्ट के बीच रेलवे लाइन पर घूमते 08 नाबालिक समेत 12 को हिरासत में लिया. जिसमें महेंद्रपुर के कृष्णनंदन राय, देवानंद कुमार, बिट्टू कुमार और हाथीदह डीह के राजा कुमार पर एफआइआर दर्ज की गयी. जबकि नाबालिगों को समझा बुझाकर परिजनों को सौंप दिया गया. वंदे भारत टाल हॉल्ट जंक्शन से 14.45 बजे क्राॅस की.
वहीं राजेंद्र सेतु पर जाने वाली लिंक रेलवे लाइन में अचानक ट्रेन पर पत्थर फेंका जाने लगा. जिससे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. वह जान बचाने के लिए सीट के नीचे छिपने लगे. लिंक लाइन पार करने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. जाकर पत्थरबाजी की सूचना कंट्रोल को दी गयी.वहीं कंट्रोल से आरपीएफ को कार्रवाई का निर्देश मिला. आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचीं. वहीं मामले की छानबीन शुरू की. इस दौरान आरपीएफ ने रेलवे लाइन किनारे घूम रहे लोगों को हिरासत में ले लिया.
पंडारक में चार लोगों पर बिजली चोरी का केस दर्ज
पंडारक. सहायक विद्युत अभियंता कौशलेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापामार दल ने गुरुवार को दरगाही टोला स्थित एक आटा चक्की मील पर छापामार कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा.मील संचालक पर 2,61,817 कंपनी को राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. जिसमें जुर्माना की राशि भी शामिल है. मील मालिक मीटर से छेड़छाड कर बिजली चोरी कर रहा था.
जेइ नीरज कुमार रंजन ने अलग-अलग घरों व दुकानों पर छापामार कर तीन लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा. अभियंता के बयान पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया है. जिसमें 48,120 रुपये मूल्य की बिजली चोरी कर कंपनी को राजस्व क्षति पहुंचाने का आरोप है. आरोपितों में विंध्या भूषण, नीरज कुमार, श्रीमती महामित्र व कौशल्या देवी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है