वंदेभारत व सहरसा एक्सप्रेस पर फेंके पत्थर, एक गिरफ्तार
patna news: मोकामा. पटना-मोकामा रेलखंड पर सहरी हॉल्ट के पास पटना-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर -सहरसा एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके.
मोकामा. पटना-मोकामा रेलखंड पर सहरी हॉल्ट के पास पटना-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस और राजेंद्रनगर -सहरसा एक्सप्रेस पर असामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंके. यह घटना रविवार को हुई. इस घटना से ट्रेन में सवार यात्री भयभीत हो गए. हालांकि किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. रेलकर्मियों के मुताबिक दोनों ट्रेनों के कोच में मामूली क्षति हुई.
इस घटना के बाद आरपीएफ ने कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया. जबकि रेलवे लाइन किनारे खेल 11 बच्चों से आरपीएफ पोस्ट लाकर पूछताछ की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक 13228 डाउन राजेंद्र नगर-सहरसा एक्सप्रेस के कोच संख्या डी 5 और 22348 डाउन वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या E1 पर पत्थर फेंके गए. घटना की सूचना पर आरपीएफ ने मामले की छानबीन शुरू की.इस दौरान रेलवे लाइन पर अनाधिकृत रूप से घूमते हुए 11 बच्चों को पकड़कर रेसुब पोस्ट मोकामा में लाया गया. बाद में सभी के परिजनों को इस बात की सूचना दी गई.
सूचना पाकर सभी के परिजन रेसुब पोस्ट मोकामा में उपस्थित हुए. आरपीएफ प्रभारी ने हिदायत दी कि यदि दोबारा बच्चे रेलवे लाइन पर घूमते हुए मिले तो परिजनों के खिलाफ एक्शन लिया जायेगा.इस संबंध में मोकामा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी हरिकेश मीणा ने जानकारी दी कि बाढ़ के रामनगर बस्ती के रजनीश को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
पंडारक में प्राण घातक हमले का आरोपित हुआ गिरफ्तार
पंडारक. थाना क्षेत्र के कोन्दी गांव में पुलिस ने रविवार को प्राण घातक हमला करने के मामले में आरोपित राम बाबू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है