कैंपस : स्कूलों में चलेगा डायरिया रोको अभियान
शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पांच वर्ष के आयु वर्ग तक के बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जायेगा
संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में डायरिया रोको अभियान चलाया जायेगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि पांच वर्ष के आयु वर्ग तक के बच्चों के स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि स्कूलों में 31 अगस्त तक डायरिया रोको अभियान चलाया जाये. इसके लिए स्कूलों में पानी की टंकी की सफाई, शौचालय की सफाई आदि करायी जाये. बच्चों को हाथ धोने के तरीके को नाटक के माध्यम से बताया जाये. हाथ धाेने से संबंधित पोस्टर-बैनर स्कूल स्तर पर लगाया जाये. स्कूल में आयोजित होने वाले अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी के दौरान बाल स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावा बच्चों को हाथ धोने से संबंधित क्विज और ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. स्कूल स्तर पर पेयजल का उपयोग, बेहतर स्वच्छता, टीकाकरण जैसा अभियान चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है