कैंपस : सीबीएसइ- रचनात्मकता बढ़ाने के लिए 16 से आयोजित होगी कहानी सुनाओ प्रतियोगिता
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई माह में स्टोरी टेलिंग कंपीटिशन के लिए सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया गया है
संवाददाता, पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जुलाई माह में स्टोरी टेलिंग कंपीटिशन के लिए सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया गया है. स्कूली विद्यार्थियों में रचनात्मकता, विश्लेषण और मूल्यांकन कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्टोरी टेलिंग कंपीटिशन 2024 का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता अलग-अलग चार वर्गों में आयोजित की जायेगी. इसमें प्राइमरी कैटेगरी में कक्षा तीन से पांच, मिडिल में कक्षा छह से आठवीं, सेकेंडरी में कक्षा 9वीं और 10वीं और सीनियर सेकेंडरी में 11वीं और 12वीं के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं.तीन चरणों में आयोजित होगी स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता
बोर्ड की ओर से आयोजित स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जायेगी. पहले चरण में स्कूल अपने स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. यह चरण 16 जुलाई से 13 अगस्त 2024 के बीच आयोजित किया जायेगा. इस चरण में स्कूल हर वर्ग से एक प्रतिभागी का चुनाव करेंगे, जो अगले स्तर पर स्कूल का प्रतिनिधित्व करेंगे. दूसरा चरण क्षेत्रीय स्तर पर 13 अगस्त से 27 अगस्त तक डिजिटल रूप में आयोजित किया जायेगा. वहीं तीसरा चरण राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जायेगा. प्रत्येक श्रेणी की तीन सर्वश्रेष्ठ कहानियों का चयन किया जायेगा और उन्हें पदक और मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर में सभी स्कूलों को क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 13 से 27 अगस्त के बीच वीडियो अपलोड करने को कहा गया है. स्कूल अपने विद्यार्थियों का वीडियो एंड्रॉइड फोन के माध्यम से केवल सीबीएसइ स्टोरी टेलिंग एप के जरिये अपलोड करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है