18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औरंगाबाद में खुलेगा स्ट्रॉबेरी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस

औरंगाबाद में स्ट्रॉबेरी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा. इस जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती काफी किसान कर रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने कृषि विभाग को यहां स्ट्रॉबेरी की तमाम किस्मों, रोपाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया है.

– औरंगाबाद में सबसे अधिक हो रही स्ट्रॉबेरी की खेती संवाददाता, पटना औरंगाबाद में स्ट्रॉबेरी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा. इस जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती काफी किसान कर रहे हैं. इसे देखते हुए मुख्य सचिव ने कृषि विभाग को यहां स्ट्रॉबेरी की तमाम किस्मों, रोपाई की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. यहां स्ट्रॉबेरी से जुड़ी तमाम सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जायेगा. किसानों को खेती के साथ कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. व्यावसायिक प्रक्रियाओं को सुगम किया जायेगा. व्यवसाय के लिए नेटवर्क बनाने का काम होगा. कृषि विभाग की ओर से मुख्य सचिव को बताया गया है कि स्ट्रॉबेरी समेत अन्य उद्यानिक फसलों की खेती कम से कम 25 एकड़ में की जा रही है. उत्पादों की मार्केटिंग का आदेश मुख्य सचिव को बताया गया है कि कृषि विपणन निदेशालय से उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग का कार्य किया जा रहा है. किसानों के उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने का काम निदेशालय की ओर से किया जा रहा है. मुख्य सचिव ने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए नीति निर्धारण का आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें