संवाददाता, पटना मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार को नीट एमडीएस 2024 के रिक्त पदों के लिए सीट आवंटन परिणाम प्रकाशित किया है. जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in. पर जाकर सीट आवंटन देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों को नीट एमडीएस काउंसेलिंग के पहले तीन राउंड में सीट आवंटित नहीं की गयी थी या जिन्होंने सीट सुरक्षित नहीं की थी, वे स्ट्रे राउंड में भाग लेने के पात्र थे. एमसीसी नीट एमडीएस स्ट्रे वैकेंसी शेड्यूल के अनुसार, शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को नौ से 14 सितंबर तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करनी होगी. यदि किसी उम्मीदवार को स्ट्रे राउंड में सीट आवंटित की जाती है, तो उसे आवंटित सीट, कॉलेज में रिपोर्ट करनी होगी और ज्वाइन करना होगा, अन्यथा उसे अगले एक साल के लिए नीट पीजी परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है