20.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेलमेट नहीं पहनने वाले वाहन चालकों पर होगी सख्ती : परिवहन सचिव

- हेलमेट धारण की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए सभी डीएम एवं डीटीओ को दिया गया निर्देश- परिवहन व यातायात पुलिस जिलों में चलायेगी हेलमेट विशेष जांच अभियान

– हेलमेट धारण की प्रतिशतता बढ़ाने के लिए सभी डीएम एवं डीटीओ को दिया गया निर्देश – परिवहन व यातायात पुलिस जिलों में चलायेगी हेलमेट विशेष जांच अभियान संवाददाता, पटना राज्यभर में बिना हेलमेट चलने वाले दो पहिया वाहन चालकों पर सख्ती बढ़ेगी.परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने शनिवार को सभी डीएम और डीटीओ को निर्देश दिया है कि वैसे सभी दोपहिया वाहन चालकों पर सख्ती करें, जो हेलमेट नहीं पहनते है. इसके लिए जिलों में विशेष अभियान चलाया जाये और हेलमेट धारण का प्रतिशत बढ़ाने के उदेश्य से काम करें. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की हो रही मौतों को देखते हुए लिया गया है. जिलों में विभिन्न गतिविधियों, जैसे हेलमेट जांच अभियान, जन जागरूकता कार्यक्रम और कैंपेन के माध्यम से लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में सभी डीएम और डीटीओ जानकारी दें, ताकि सभी लोग हेलमेट पहने. परिवहन एवं यातायात पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों में एक विशेष हेलमेट जांच अभियान चलाया जाये और बिना हेलमेट पाए जाने पर जुर्माना किया जायेगा. सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की सबसे ज्यादा मौतें संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष राज्य में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 3203 दोपहिया वाहन चालकों की मौत हुई, जबकि 2247 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 सवार दुर्घटना के वक्त हेलमेट नहीं पहने थे. इनमें से ज्यादातर मौतों का मुख्य कारण हेलमेट नहीं पहनना पाया गया है. परिवहन सचिव ने की लोगों से अपील परिवहन सचिव ने सभी दोपहिया वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें एवं दोपहिया वाहन चलाते समय अच्छी गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनें. हेलमेट आपके जीवन की सुरक्षा के लिए है. इसका उपयोग न करना आपकी जान को खतरे में डाल सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें