कैंपस : उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : आइसा
बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
संवाददाता, पटना बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष कुमार की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने सरकार से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. एसोसिएशन के राज्य सचिव सबीर कुमार व राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि छात्र हर्ष कुमार की हत्या निंदनीय है. आरोपित चंदन यादव पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आइसा ने उसे संगठन की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि चंदन यादव लंबे समय से संगठन की गतिविधियों से दूर रहते हुए निष्क्रिय था. एसोसिएशन की ओर से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गयी है. इसके अलावा छात्र नेता सौरभ कुमार, पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने भी दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है