रामनवमी एवं चैती दुर्गापूजा के दौरान सुरक्षा को लेकर पटना में 351 स्थानों पर 587 मजिस्ट्रेटों व 1500 अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही क्यूआरटी बनायी गयी है, जाे हमेशा अलर्ट मोड में रहेगी और अप्रिय स्थिति होने पर तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचेगी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी की सुरक्षा को लेकर संयुक्त रूप से बैठक की और आवश्यक निर्देश दिये.
डीएम व एसएसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण के सभी उपायों को ध्यान में रखकर प्रतिनियुक्ति की गयी है. विसर्जन के लिए नदियों के घाटों पर अवैध नावों का परिचालन प्रतिबंधित किया गया है. नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व गोताखोरों की टीम रहेंगी. पूजा पंडालों और जुलूस में गतिविधियों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी के माध्यम से नजर रखी जा रही है. किसी भी तरह का आपत्तिजनक गाना, कार्टून व झांकी का प्रदर्शन प्रतिबंधित है. सोशल मीडिया के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष नजर रखी जा रही है.
पटना सदर अनुमंडल में 19 स्थानों पर 19 मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक दो वरीय मजिस्ट्रेटों और डीएसपी के नेतृत्व में 10 स्थानों पर दो पालियों में 39 मजिस्ट्रेटों व 200 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही महावीर मंदिर परिसर से बाहर जीपीओ गोलंबर तक दो वरीय मजिस्ट्रेटों व डीएसपी के नेतृत्व में 21 स्थानों पर दो पालियों में 35 मजिस्ट्रेट व करीब 100 पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है.
Also Read: रामनवमी पर भगवान के दर्शन से पहले होगी जागरण आरती, जानिए पटना के महावीर मंदिर में कितने बजे खुलेगा पट
न्यू मार्केट, पटना जंक्शन स्थित निर्मित अस्थायी नियत्रंण कक्ष में पालीवार चार मजिस्ट्रेटों को सुरक्षित रखा गया है. इसके अलावा गश्ती के लिए भी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि लोग पंक्ति में रहें. जीपीओ गोलंबर से आर ब्लॉक, वीर कुंवर सिंह पार्क एवं आस-पास के क्षेत्रों में भी मजिस्ट्रेटों व पुलिस पदाधकारियों व जवानों की तैनाती की गयी है. इसके अलावा राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास एक वरीय मजिस्ट्रेट व डीएसपी के नेतृत्व में तीनों जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. डाकबंगला चौराहा पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती रहेगी. पटना सिटी अनुमंडल में 132 स्थानों पर 103 मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है.