24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सख्ती : अंचल और राजस्व कार्यालयों में होगी छापेमारी

राज्य के सभी अंचल और राजस्व कार्यालयों में छापेमारी कर वहां अंचल और राजस्व कर्मियों के साथ बाहरी व्यक्ति पकड़े जाने पर उन पर एफआइआर कर गिरफ्तारी होगी.

संवाददाता, पटना

राज्य के सभी अंचल और राजस्व कार्यालयों में छापेमारी कर वहां अंचल और राजस्व कर्मियों के साथ बाहरी व्यक्ति पकड़े जाने पर उन पर एफआइआर कर गिरफ्तारी होगी. साथ ही संबंधित कार्यालय प्रभारी के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई होगी. यह निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने सभी डीएम को दिया है.

साथ ही इस संबंध में मंत्री के निर्देश पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने पत्र लिखकर सभी डीएम को अवगत करवाया है.

डीएम को औचक निरीक्षण का निर्देश

इस पत्र में अपर मुख्य सचिव ने लिखा है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के जिला अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालयों में बाहरी व्यक्तियों के मध्यस्थ या दलाल के रूप में सक्रिय होने की जानकारी मिल रही है. इसमें हल्का कर्मचारी से लेकर उसके ऊपर के कार्यालय शामिल हैं. अपर मुख्य सचिव ने डीएम को स्वयं या अन्य वरीय पदाधिकारियों के माध्यम से ऐसे मामलों में निगरानी सहित कार्यालयों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया है. साथ ही वहां बाहरी व्यक्ति पकड़े जाने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ संबंधित कार्यालय प्रभारी के विरुद्ध भी अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है.

जमीन माफियाओं का रैकेट सक्रिय : मंत्री

इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा है कि अंचल कार्यालयों में अंचल अधिकारी और राजस्व अधिकारी के साथ बाहरी दलाल और जमीन माफियाओं का रैकेट सक्रिय होने की जानकारी लगातार मिल रही थी. दाखिल-खारिज और परिमार्जन नहीं होने की शिकायत मिल रही थी. इसके पीछे का कारण यह है कि दलाल या बाहरी व्यक्ति अंचल अधिकारी तक मामला आने के पहले ही अपनी दुकानदारी शुरू कर देते थे. मजबूरी में सरकार ने सभी डीएम का अंचल कार्यालयों और राजस्व कार्यालयों पर छापेमारी सहित औचक निरीक्षण का निर्देश दिया है. वहां बाहरी व्यक्ति पकड़े जाने पर एफआइआर और गिरफ्तारी होगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोई भी बाहरी व्यक्ति हमारे अंचल कार्यालय या राजस्व कार्यालयों में अंचल कर्मियों के साथ नहीं बैठेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें