बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जारी रहेगा संघर्ष : आइसा
शहर के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों से शुक्रवार को आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत ने मुलाकात की.
संवाददाता, पटना
शहर के गर्दनीबाग में धरना स्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों से शुक्रवार को आइसा के राष्ट्रीय महासचिव प्रसेनजीत ने मुलाकात की. मौके पर प्रसेनजीत ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की लड़ाई जारी है और आइसा इस लड़ाई में अग्रणी भूमिका में है. आइसा कार्यकर्ता बीपीएससी पर सवाल पूछते हैं, तो उनका दमन किया जा रहा है. उनको गिरफ्तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आइसा बिहार में परीक्षाओं की शुचिता के लिए आंदोलन जारी रखेगा. इस दौरान महासचिव के साथ आइसा बिहार राज्य सचिव सबीर कुमार, सह सचिव कुमार दिव्यम, आकाश राव सहित अन्य आइसा कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है