18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में बिना एंट्रेंस के भी LLB व M.Ed. में मिलेगा दाखिला, जारी किया गया नोटिस

निजी कॉलेजों में सीटें भरें, इस कारण स्पॉट राउंड के तहत सभी स्टूडेंट्स को शामिल करने की योजना है. इसी कारण इस तरह का नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया है. एलएलबी में केवल कॉलेज ऑफ कॉमर्स की 60 सीटें सरकारी हैं. अन्य सीटें निजी कॉलेजों की है.

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने लंबे इंतजार के बाद शनिवार को एलएलबी व एमएड एंट्रेंस टेस्ट 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह एंट्रेंस टेस्ट 20 नवंबर 2022 को आयोजित किया गया था. रिजल्ट जारी करने के साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन के साथ-साथ स्पॉट एडमिशन की तिथि भी जारी कर दी है. लॉ और एमएड में स्पॉट एडमिशन में वैसे सभी स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जो अब तक एलएलबी और एमएड एंट्रेंस टेस्ट में शामिल नहीं हुए हैं. स्पॉट एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा कर स्पॉट राउंड के एडमिशन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं.

स्पॉट राउंड में एडमिशन लिया जायेगा

डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो एके नाग ने बताया कि सीटें खाली रहने पर स्पॉट राउंड में एडमिशन लिया जायेगा. यह सभी के लिए ओपन होगा. सूत्रों ने कहा कि निजी कॉलेजों में सीटें भरें, इस कारण स्पॉट राउंड के तहत सभी स्टूडेंट्स को शामिल करने की योजना है. इसी कारण इस तरह का नोटिस पहले ही जारी कर दिया गया है. एलएलबी में केवल कॉलेज ऑफ कॉमर्स की 60 सीटें सरकारी हैं. अन्य सीटें निजी कॉलेजों की है. वहीं, एमएड में सभी निजी कॉलेजों की ही सीटें हैं.

एलएलबी में एडमिशन के लिए 10 से रजिस्ट्रेशन

एलएलबी थ्री व एलएलबी फाइव इयर में एडमिशन के लिए टेस्ट में सफल स्टूडेंट्स 10 से 12 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. आरपीएस लॉ कॉलेज में 300 सीटें, बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ में 180 व कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस में 60 सीटों पर एडमिशन होना है. च्वाइस फिलिंग के बाद यूनिवर्सिटी 13 जनवरी को मेरिट लिस्ट जारी करेगा. 14 से 16 जनवरी तक आवंटित कॉलेजों में एडमिशन लेना होगा. इसके बाद रिक्त सीटों के लिए स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन 18 से 19 तक होगा.

एमएड में एडमिशन के लिए 10 से च्वाइस फिलिंग

एमएड में एडमिशन के लिए टेस्ट में सफल स्टूडेंट्स च्वाइस फिलिंग 10 से 12 जनवरी तक करेंगे. मेरिट लिस्ट का प्रकाशन 13 जनवरी को किया जायेगा. एडमिशन 14 से 16 तक आवंटित कॉलेजों में होगा. स्पॉट एडमिशन 18 से 19 जनवरी तक होगा. एमएड की करीब 200 सीटों पर एडमिशन होना है.

स्पॉट एडमिशन के लिए आवेदन के साथ ऑफर लेटर भी करना होगा डाउनलोड

स्पॉट एडमिशन में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को आवेदन करना होगा. इसके तुरंत बाद ब्लैंक ऑफर लेटर के साथ-साथ आवेदन फॉर्म भी डाउनलोड करेंगे. कॉलेज में स्पॉट एडमिशन में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को दोनों प्रपत्र कॉलेज में जमा करना होगा. ब्लैंक ऑफर लेटर दो भागों में होगा. ऊपर वाला भाग स्टूडेंट्स के लिए होगा तथा दूसरा भाग स्टूडेंट्स जिस कॉलेज में स्पॉट राउंड में एडमिशन लेना चाहते हैं, उस कॉलेज के लिए रहेगा.

Also Read: पटना के स्कूलों में शुरू हुई LKG में एडमिशन की प्रक्रिया, इंटरेक्शन की तिथि व समय भी जारी

कॉलेज स्टूडेंट्स को दूसरे भाग पर प्राप्ति रसिद अवश्य देंगे. स्टूडेंट्स ब्लैंक ऑफर लेटर का उपयोग स्पॉट एडमिशन के लिए एक से अधिक कॉलेजों में कर सकते हैं. ऑफर लेटर के दोनों भागों में कॉन्फिडेंशियल नंबर रहेगा उस नंबर के आधार पर ही कॉलेज उसका एडमिशन वैलिडेट करेगा. इस नंबर के बिना या गलत नंबर अंकित करने पर एडमिशन नहीं हो पायेगा. कॉलेज नामांकित स्टूडेंट्स का वैलिडेशन 19 जनवरी तक अनिवार्य रूप से कर देंगे. वैलिडेटशन की प्रक्रिया अवधि तक नहीं होने पर कॉलेज इसके लिए जिम्मेदार होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें