कैंपस : स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ केवल रेगुलर मोड कोर्स के लिए, सभी संस्थानों की होगी जांच

ऑनलाइन कोर्स के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 7:09 PM

– आइआइटी पटना के बीबीए व बीएससी कोर्स के लिए आये आवेदन को किया गया अस्वीकृतसंवाददाता, पटना

ऑनलाइन कोर्स के लिए स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं मिलेगा. इस संबंध में बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजना के अपर सचिव सह नोडल पदाधिकारी सज्जन आर ने पत्र जारी कर कहा कि आइआइटी पटना में संचालित बीबीए व बीएससी (कंप्यूटर साइंस) पाठ्यक्रमों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से संचालित किया जाता है. इसकी पुष्टि आइआइटी पटना के कार्यालय से दूरभाष के माध्यम से की जा चुकी है. इसलिए जानकारी होनी चाहिए कि बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत शिक्षा ऋण केवल रेगुलर ऑफलाइन कोर्स को ही प्रदान किया जाता है. इस कारण आइआइटी पटना के बीबीए व बीएससी कोर्स के लिए आवेदनों को अस्वीकृत किया जायेगा. इसके साथ सज्जन आर ने अन्य सरकारी विद्यालयों व संस्थानों में संचालित पाठ्यक्रमों को जांच कराने का निर्देश परियोजना प्रबंधक को दिया है.

सभी सरकारी व निजी संस्थानों में संचालित कोर्स की होगी जांच

नये सत्र में कई संस्थानों में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी में आवेदन दिया है. लेकिन अब पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों में संचालित कोर्स की जांच की जायेगी. सभी सरकारी संस्थानों के साथ-साथ निजी संस्थानों में संचालित होने वाले कोर्सों की जांच की जायेगी. आइआइटी पटना का मामले सामने आने के बाद से सभी संस्थानों की जांच करने की सलाह दी गयी है.

आइआइटी पटना ने शुरू किया बीएससी व बीबीए कोर्स

आइआइटी पटना में हाइब्रिड (ऑनलाइन/कैंपस में) मोड में तीन वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (पूर्णकालिक) जारी किया है. हाइब्रिड मोड में दो नये कोर्स शुरू किये गये हैं. इसमें बीएससी (ऑनर्स)- कंप्यूटर साइंस और डेटा एनालिटिक्स व बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) में एडमिशन इस बार जेइइ मेन के स्कोर पर लिया गया. इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स ने डीआरसीसी में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब आवेदन रद्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version