बाढ़. बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलाबबाग के पास बेलगाम पिकअप ने बाइक से कोचिंग जा रहे इंटर के एक छात्र को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद गुस्साये लोगों ने सड़क पर शव रख कर यातायात ठप कर दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई का भरोसा दिया जिसके बाद जाम समाप्त किया गया. जानकारी के अनुसार, एनटीपीसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढीबर गांव निवासी शिवकुमार सिंह का इकलौता पुत्र अंकित कुमार (16 वर्ष) बाइक से कोचिंग क्लास करने के लिए बाढ़ आ रहा था. इसी दौरान गुलाबबाग के पास बेलगाम पिकअप ने उसे कुचल दिया, जिससे मौके पर ही अंकित की मौत हो गयी. जबकि उसकी बाइक पर सवार उसका दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज कराया जा रहा है. अंकित इंटर का छात्र था. चार दिन पूर्व ही अंकित ने कोचिंग क्लास में एडमिशन कराया था. छात्र की मौत के बाद आसपास के लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस संबंध में थानाधक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्र को कुचलने वाले वाहन चालक की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है