नदी में डूबने से छात्र की मौत
बिहटा थाना क्षेत्र के बेंदौल गांव में सोन नदी किनारे शौच करने गये छात्र का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी.
प्रतिनिधि, बिहटा शनिवार को बिहटा थाना क्षेत्र के बेंदौल गांव में सोन नदी किनारे शौच करने गये छात्र का पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान बेंदौल गांव निवासी मो मजीद अंसारी के पुत्र अली अंसारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी से शव बाहर निकाला. बताया जाता है कि अली अंसारी सोन नदी के तरफ शौच करने गया था. इसी दौरान पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया. पानी का तेज बहाव के कारण कुछ दूर तक चला गया. जब तक ग्रामीण डूबते हुए छात्र को बाहर निकाल पाते, तब तक उसकी मौत हो गयी थी. घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी राज कुमार पांडे ने कहा कि सोन नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है. फिलहाल पोस्टमार्ट के लिए शव अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है